होम / MP Election 2023: यशोधरा राजे ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, बोलीं- यह मेरा गुड बाय

MP Election 2023: यशोधरा राजे ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, बोलीं- यह मेरा गुड बाय

• LAST UPDATED : October 6, 2023

India News(इंडिया न्यूज), MP Election 2023, शिवपुरी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान की खेल मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया का कहना है कि, मैं अब (शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से) चुनाव नहीं लडूंगी। ये एक तरह से मेरा गुडबाय है। इससे पहले उन्होंने प्रदेश BJP अध्यक्ष बीडी शर्मा को चिट्ठी लिखकर थी जिसमें चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।

यशोधरा राजे ने किया ट्वीट

बता दें कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां विजय राजे सिंधिया के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। वहीं उसी दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि, वैसे तो मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पहले ही ले लिया था, लेकिन आज जिस तरह से मेरे सामने मंदिर में मंत्रोचार हुआ, मेरा मन भावुक हो गया, मेरे अंदर निरंतर जो भावना है वह और अटल हो गई है। साथ ही कहा कि अब मैं इस चुनाव को लड़ने वाली नहीं हूं। आपकी वजह से मां के पदचिन्हों में चलने की कोशिश थी। वो 25-30 साल पूरे हो गए है।

कहा-मैं सबको धन्यवाद देना चाहती हूं

यशोदा ने साथ ही कहा कि इस प्रतिमा का अनावरण में आप लोगों के मंत्रोचार के लिए मैं सबको धन्यवाद देना चाहती हूं। यशोधरा राजे ने आगे कहा कि, में पित्रपक्ष में सोच रही थी कि, मैं अपनी मां और अपने पिता के लिए क्या कर सकती हूं। आज ये प्रतिमा का अनावरण करते हुए मैने मां को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उनकी ही प्ररेणा से मैंने ये निश्चय लिया। 
Also read: MP News: इंदौर में 88 गैस एजेंसियों पर गैस रिफिल अनुदान राशि कार्यक्रम आयोजित, CM ने किया ट्वीट

MP Election 2023: लाडली बहनों को CM शिवराज की एक और नई सौगात