India News ( इंडिया न्यूज )MP Election Result 2023: राज्य में कांग्रेस की हार के बाद आलाकमान पूरे एक्शन मोड पर आ गया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगा है। इसका बड़ा कारण ये लग रहा है कि बीजेपी की तरह चुनाव में सक्रियता कमलनाथ ने अपनी तरफ से नही दिखाई है। बता दें कि कमलनाथ को राज्य का सीएम फेस घोषित किया गया था। साथ ही आलकमान की तरफ उन्हे पूरी छूट दी गई लेकिन उन्होंने अपना छाप प्रदेश पर नही छोड़ा।
रविवार को हुए मतगणना में भाजपा ने रिकॉर्ड तोड़ 163 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। तो वहीं कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जिसके बाद से ही कांग्रेस के खेमे में हलचल मची हुई है। तो वहीं पार्टी का आलकमान एक्शन मोड में आ गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार के केंद्र बिंदु कमलनाथ ही रहे थे। सुत्रों का ये भी कहना है कि उन्हीं के वजह से कांग्रेस को एमपी में नुकसान पहुंचा। इसके साथ और भी कई सियासी मायने इसके निकाले जा रहे हैं। इस सब के बीच कमलनाथ अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। लेकिन उनके नेतृत्व में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: UP Holiday List: योगी सरकार ने जारी किया छुट्टियों का कलंडर! जानें कितने मिलेंगे अवकाश