India News (इंडिया न्यूज), MP Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP को प्रचंड जीत मिली है तो वहींं कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है, चुनाव के परिणाम आने के बाद अब चुनाव से जुड़े रोचक मामले सामने आने लगे हैं, एक ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे फूलसिंह बरैया यह कहते सुनाई दे रहे है कि इस चुनाव में यदि BJP को 50 से ज्यादा सीटें आई तो वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर अब BJP कार्यकर्ता जमकर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता को अपनी शपथ याद दिला रहे थे, बता दें भांडेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे फूलसिंह बरैया तो चुनाव जीत गए, लेकिन उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, चुनाव परिणाम के बाद अब BJP एक कार्यकर्ता ने बरैया को बधाई देते हुए उन्हें उनकी शपथ याद दिला दी,
#WATCH मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भोपाल में राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी। pic.twitter.com/oGpyWeGFRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
वहीं कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के समर्थन में किसान कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया उतर आए, ग्वालियर में दंडोतिया ने बरैया से पहले अपना मुंह काला किया, वहीं उधर, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने भी कहा कि फूलसिंह बरैया को मुंह काला करने की कोई जरूरत नहीं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा, “बीजेपी ने भी 15 लाख का अपना वादा पूरा नहीं किया, इसके अलावा किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, जब BJP ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो फिर फूल सिंह बरैया को भी अपने मुंह पर स्याही पोतने की जरूरत नहीं है।
Read More: