India News(इंडिया न्यूज़), MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में दोबारा भाजपा सरकार बनने की ओर है। जिसेक बाद प्रदेश में कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी नेता संदीप दीक्षित ने एमपी कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़ा किया है। संदीप दीक्षित ने कहा है, “हार के बाद हमारी पार्टी कभी समीक्षा नहीं करती. मैंने समझाया था लेकिन किसी ने नहीं सुनी”।
उन्होंने कहा कि पार्टी हार के बाद मंथन नहीं करती, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के हार के लिए प्रदेश नेतृत्व को ही जिम्मेदार ठहराया है। संदीप दीक्षित ने कहा, “मध्य प्रदेश में जीता हुआ चुनाव कांग्रेस हार गई। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य के नेतृत्व की है।’भविष्य में पार्टी में नई पीढ़ी के नेताओं को अधिक तव्वजू दिए जाने का संकेत देते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि MP में अब सीनियर लीडर्स का समय खत्म हो गया।
संदीप दीक्षित ने बताया कि सूबे में बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस कहां कमजोर पड़ी। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए चलाई गई लाडली बहना योजना से कांग्रेस को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दीक्षित ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का मुकाबला कांग्रेस नहीं कर पाई। महिलाओं के बीच यह योजना बहुत लोकप्रिय रही और कांग्रेस इसके काउंटर में कुछ नहीं कर सकी।
उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने समझाया था लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…