होम / MP Election Results 2023: विपक्ष पर टुट पड़े यूजर्स, मजेदार MeMe हुए वायरल

MP Election Results 2023: विपक्ष पर टुट पड़े यूजर्स, मजेदार MeMe हुए वायरल

• LAST UPDATED : December 3, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),  MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के चुनावी नतीजे आज रविवार को सामने आएंगे। रूझानों के अनुसार राजस्थान में जहां बीजेपी आगे चल रही है, वहीं, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने अपने तरीके से रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को 53 सीटों पर और कांग्रेस को 34 सीटों पर है। वहीं, अन्य के खाते में 3 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46 सीटों पर आगे है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने ईवीएम पर सवाल उठा दिया है.

वायरल तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि कई लोग कांग्रेस की हार पर बेहद खुश हो रहे हैं तो कुछ लोग कांग्रेस पार्टी पर ‘मोई मोई ट्रेंड’ के तहत मीम्स शेयर कर रहे हैं। बस इतना ही नहीं, कुछ लोग बीजेपी को लेकर भी मीम्स बना रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी कर रहे है। साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपना रिए्क्शन भी दिया है।

https://twitter.com/Invincible_Squi/status/1731187729944445142?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1731187729944445142%7Ctwgr%5E8a2d386aa06b908ab5d9be4b7dd1889af693f5ba%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Felection-result-memes-bjp-congress-supporters-shared-memes-on-internet-social-media-users-reacted-2551781

Also Read: Madhya Pradesh Election Result: रुझानों में लाड़ली बहनों ने बनाया शिव का राज, जानिए BJP की बढ़त के फ़ैक्टर्स