Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में वोटिंग की जा रही है। प्रदेश की जनता मतदान को लेकर काफी उत्साहित है। वोटिंग के लिए जोश केवल युवाओं में नहीं दिख रहा है बल्कि बुजुर्गों में भी देखने को मिला है। पानसेमल विधानसभा में एक 118 साल के बुजुर्ग ने मतदान किया। 118 साल के नाना भील पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के गांव गवाड़ी में बूथ संख्या 225 पर अपने परिजनों के साथ वोटिंग के लिए पहुंचे। इस उम्र में वे खुद पैदल चलकर वोट करने बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। . वे प्रदेश के सबसे अधिक उम्र के मतदाताओं में शामिल हैं.
बता दें कि वैसे इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को घर से ही वोट करने की सुविधा दी है। इसके बावजूद नाना भील ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश सरकार ने वोटिंग को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए थे और उनका प्रयास सफल होता दिख रहा है। प्रदेश में कई बड़े बुजुर्गों ने वोटिंग बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया है।
वहीं, सागर जिले में 85 साल की कुसुम खरे व्हील चेयर से मतदान करने वोटिंग बूथ पहुंची। बुजुर्ग वोटर अपनी उम्र को दरकिनार करके मतदान करना पसंद कर रहे हैं। ग्वालियर की राजाबेटी भी वोटिंग करने बूथ पर पहुंची।
Also Read: बच्चों के साथ बच्चा बने PM मोदी, Video Viral
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…