होम / MP Election 2023: कांग्रेस के नाम तय! जानिए कौन हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

MP Election 2023: कांग्रेस के नाम तय! जानिए कौन हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

• LAST UPDATED : October 13, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब पहली सूची कांग्रेस की ओर से भी जल्दी ही जारी की जाएगी, श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही कांग्रेस अपनी नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी कर देगी, शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामों को लेकर दिल्ली में मंथन हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार को भी कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक होगी. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस तीन दिनों के भीतर अपने कैंडिडेट्स की 3 सूची जारी करेगी।

15 अक्टूबर को आ सकती है पहली सूची

पहली लिस्ट में 15 अक्टूबर को 60 से 130 नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है, पार्टी सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस ने करीब-करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, इन विधानसभा सीटों में श्योपुर से बाबू जंडेल, सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाह, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह, राद्योगढ़ से जयवर्धन सिंह, ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक, सेंवढ़ा से घनश्याम सिंह, देवरी से हर्ष यादव, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा, ग्वालियर पूर्व से डॉ. सतीश सिकरवार, मुरैना से राकेश मावई, पिछोर से केपी सिंह कक्काजू, बंडा से तरबर सिंह लोधी, करैरा से प्रागीलाल जाटव, छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी,  महाराजपुर से नीरज दीक्षित, चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी, गुनौर से शिवदयाल बागरी, दमोह से अजय टंडन, रैगांव से कल्पना वर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल माने जा रहे हैं।

कांग्रेस ने इन नामों पर भी लगा दी है फाइनल मुहर

सिहावल से कमलेश्वर पटेल, बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह, बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, शहपुरा से भूपेन्द्र मरावी, बरगी से संजय यादव, गोटेगांव से नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पुष्पराजगढ़ से फंदेलाल सिंह मार्को, अमरवाड़ा से कमलेश प्रताप शाह, चौरई से चौधरी सुजीत मेर सिंह, डिण्डोरी से ओमसिंह मरकाम, निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले, लांजी से हिना लिखीराम कांवरे, बरघाट से अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा, लखनादौर से योगेन्द्र सिंह, जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना, सौंसर से विजय रेवनाथ चौरे, परासिया से सोहनलाल बाल्मीक, बैहर से संजय उईके, मुलताई से सुखदेव पांसे, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, गाडरवारा से सुनीता पटेल, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, जुन्नादेव से सुनील उइके, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, पांढुर्णा से निलेश पुसाराम उईके, राजगढ़ से बापूसिंह तंवर, छिंदवाड़ा से कमलनाथ, बैतूल से निलय डागा, भैंसदेही से धरमूसिंह सिरसाम, उदयपुरा से देवेन्द्र सिंह पटेल, घोड़ाडोंगरी से ब्रह्मा भलावी, विदिशा से शशांक भार्गव, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, इसके अलावा सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, आगर से विपिन वानखेड़े को टिकट दे सकती है।

सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, भीकनगांव से झूमाध्यान सिंह सोलंकी, महेश्वर से डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल, कसरावद से सचिव यादव, खरगोन से रवि रमेशचंद्र जोशी, राऊ से जीतू पटवारी, सेंधवा से ग्यारसीलाल रावत, थांदला से वीरसिंह भूरिया, राजपुर से बाला बच्चन, गंधवानी से उमंग सिंघार, पारेसमल से चंद्रभागा किराड़े, खुरई से अरुणोदय चौबे, मनावर से डॉ. हिरालाल अलावा, अलीराजपुर से मुकेश रावत, पृथ्वीपुर से नितेन्द्र सिंह राठौर, कोलारस से वीरेन्द्र रघुवंशी, इंदौर-1 से संजय शुक्ला, टीकमगढ़ से यादवेन्द्र सिंह, सैलाना हर्ष विजय गहलोत, बडऩगर से मुरली मोरवाल, पथरिया से लक्ष्मण सिंह, आलोट से मनोज चावला, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल, बमोरी से सुमेर सिंह गड़ा, भांडेर से फूलसिंह बरैया, नागदा से दिलीप सिंह गुर्जर, चंदला से हरप्रसाद अनुरागी, झाबुआ से विक्रांत भूरिया, घट्टिया से रामलाल मालवीय, अटेर से हेमंत कटारे, पेटलावद से वालसिंह मेड़ा, तारा से किरण अहिरवार, तराना से महेश परमार, कुक्षी से सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, जबेरा से प्रताप सिंह लोधी, मलहरा से रामसिया भारती, जखरगापुर से चंदारानी गौर, कालापीपल से कुणाल चौधरी, बिजावर से भुवन विक्रम सिंह, हटा से भगवानदास चौधरी के नाम पर भी मुहर लगा दी गई है।

Read more: शराब को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा बयान, जानिए वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox