India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इस चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप सहित भावनाओं का समावेश हो गया है। भावनाओं से जुड़ा एक ऐसा मामला CM शिवराज के सामने आया है। 9 दिन पहले सीएम को एक फूल बेचने वाली महिला ने अंगूठी पइनाई थी, जिसे सीएम ने अब तक नहीं उतारा है। मीडिया से चर्चा में CM ने कहा कि ये अंगूठी उतारने का मन ही नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख को सीएम ने गढ़ में रोड-शो किया था। सीएम शिवराज बुदनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भी हैं। इस रोड-शो के दौरान सीएम शिवराज ने सकलनपुर में फूल बेचने वाली एक महिला को मंच पर बुलाया गया था। इस दौरान महिला इतनी भावुक हुई कि उसने अपनी अंगूठी सीएम शिवराज को पहना दी थी। इस अंगूठी को सीएम ने 9 दिन बाद भी नहीं उतारा है।
CM शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे तोहफे में भुट्टा देता है, तो बच्चे गुल्लक देते हैं। सलकनपुर में मुझे फूल बेचने वाली बहन ने अंगूठी दी थी। लाडली बहन ने इस तरह से आग्रह किया था कि अब ये अंगूठी उतारने का मेरा मन ही नहीं कर रहा है। बता दें कि सीएम शिवराज हर रोज 8 से 10 सभाएं कर रहे हैं। सीएम के अनुसार अब तक वे 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर चुके हैं। साथ ही कहा कि जाना तो 230 विधानसभा क्षेत्रों में चाहता था, लेकिन अब समय बहुत कम बचा है।
Also Read: MP Election 2023: दिग्विजय का सिंधिया पर हमला, बोले- राजा महाराजा…
MP Election 2023: आज सतना में PM मोदी की रैली, प्रत्याशियों…