India News (इंडिया न्यूज़), MP Elections: चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। पार्टियों में हलचल वैसे-वैसे तेज हो रही है। इसी क्रम में आज बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 13 सितंबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में टिकटों पर चर्चा होनी है।
बता दें कि बीजेपी ने अपने पहले उम्मीदवारों की लिस्ट 17 अगस्त को घोषित कर दी है। जिसमें 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। वहीं दूसरी लिस्ट की बनाने की तैयारी की जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में 60 या उससे भी अधिक उम्मीदवारों का नाम घोषित हो सकता है। बता दें कि साल 2018 में बीजेपी चुनाव हार गई थी। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थें। जिसके बाद एक बार फिर से शिवराज सरकार की वापसी हुई थी।
विधानसभा चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे तैयारी में सारी पार्टियां जोर-शोर से जुट गई है। एक ओर बीजेपी जनता के आर्शीवाद के लिए जन आर्शीवाद यात्रा निकाली है। वहीं दूसरी तरफ सरकार की गलतियों को जनता को दिलाने के लिए काग्रेस जन आक्रोश यात्रा कर रही है। शिवराज सिंह चौहान हर रोज एक नई घोषणा कर रहें हैं। तो वहीं कमलनाथ बार-बार प्रदेश की जनता को 11 वादा देने में लगें हैं। अब आने वाले समय में जनता हीं तय करेगी कि वो किसे मौका देना चाहते हैं।