MP: मध्यप्रदेश में चुनावी वर्ष में जहां सरकार लुभावनी योजनाओं का पुल तैयार करने में जुटी है वही इस पुल की नींव तब हिलती नजर आ रही है जब सरकार से आस लगाए बैठे कर्मचारी वर्ग अब आंदोलन प्रदर्शन की राह पर है।जी हां हम बात कर रहे है सरकार की नयी योजना लाड़ली बहना जिसका काम इन दीन इस लिए ठप्प पड़ गया क्योंकि प्रदेश स्तर पर महिला बाल विकास के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी सड़को पर हैं। संकुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सतना में जहाँ महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी से लेकर अनागबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सभी के हाँथो में मांगो की तख्ती नजर आयी इतना ही नही जय माता दी के नारों के साथ सभी महिला कार्यकर्ता कर्मचारी थाली पीटते हुए अपनी 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेकर जिला कलेक्ट्रेड पहुँचे और कलेक्टर अनुराग वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में एस डी एम नीरज खरे को ज्ञापन सौपा।
महिला बाल विकास के काम 15 मार्च से खासा प्रभवित
संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी पिछले 15 मार्च से सामूहिक हड़ताल पर है यनी महिला बाल विकास के काम 15 मार्च से खासा प्रभवित है।सरकार की योजना को प्रभवित कर कर्मचारी अब सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।
अनुराग वर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम नीरज खरे को सौंपा ज्ञापन
परियोजना अधिकारी इंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि वेतन विसंगति जैसी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन सालों से वह सरकार से अपनी माँग कर रहे है और जब सरकार के कान में जूं नही रेंगी तो अब 15 मार्च से सामूहिक हड़ताल कर सड़कों पर उतर आए हैं। जिसको लेकर सोमवार की दोपहर चौपाटी से कलेक्ट्रेट तक हजारों की संख्या में महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सभी ने पैदल मार्च किया और जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनुराग वर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम नीरज खरे को ज्ञापन सौंपा वह इस पूरे मामले में एसडीएम ने उनकी बात जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने भरोसा जताया।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…