होम / MP: इंजीनियर करता था रेलवे में घोटाला, पत्नी ने ऐसे किया पर्दाफाश

MP: इंजीनियर करता था रेलवे में घोटाला, पत्नी ने ऐसे किया पर्दाफाश

• LAST UPDATED : March 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP: कोई भी दोस्त या रिश्तेदार अपने प्रियजनों की चोरी या कोई कमी को अक्सर दुनिया से छुपाता है, लेकिन एमपी की राजधानी भोपाल से एक अजीब गरीब मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती ने न सिर्फ अपने पति की चोरी की घटना को सबके सामने उजागर कर दिया। उसने अपने पति के चोरी हुए सामान का वीडियो बनाया और उसे वायरल भी कर दिया। ईमानदारी की मिसाल कही जाने वाली इस पत्नी के मन को अब भी शांति नहीं है। साथ ही अपने पति की शिकायत की है।

रेलवे का काफी सामान किया चोरी 

ट्रेन में सफर के दौरान पति को रेलवे के सामान की जैसे बेडशीट, तकिया और तौलिया चुराने की आदत लग गई थी। अब आदत तो आदत है आसानी से कहां जाने वाली थी। आरोपी पति ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 40 तौलिए, 30 चादरें और 6 कंबल चुराए और चोरी करने वाला शख्स भी कोई आम आदमी नहीं है, वह एक भारतीय कंपनी में इंजीनियर है। जिसके बाद उनकी इस आदत से परेशान होकर उनकी पत्नी ने रेलवे में उनकी शिकायत कर दी। फिर क्या हुआ कि रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत उनके घर पहुंचे और सारा सामान लेकर वापस लौट आये। पत्नी ने चोरी किए गए सामान का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पत्नी ने वीडियो बनाकर किया वायरल 

यह बताया जा रहा है कि अफसाना नाम की महिला भोपाल के एक इलाके की रहने वाली है। वह अपने पति की चोरी की हरकतों से बहुत परेशान थी। उनके पति, जो पेशे से इंजीनियर हैं, को एक अजीब आदत हो गई थी। वह रेलवे से कंबल, चादरें और तकिए चुराकर अपने घर लाता था। जिससे उसकी पत्नी परेशान हो गई और उसकी शिकायत रेलवे से कर दी। जिसके बाद रेलवे अधिकारी आए और सारा सामान उठाकर अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें : 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT