MP: मध्यप्रदेश के भिंड में 2 लोगों ने शराब के नशे कि हालात में अंधाधुंध फायरिंग कर थी। जिसके चलते इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनमे से एक युवक की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई है।
यह भी पढ़े: MP: टीकमगढ़ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर को किया गया नजरबंद
जिसके चलते अब खबर आ रही है, कि परिजनों ने शव को स्टेचर पर रखकर आक्रोश जताते हुए चक्का जाम कर दिया है। जानकारी मिली है, किमृत युवक के परिजनों ने जिला अस्पताल भिंड के सामने रोड़ पर युवक के शव को स्टेचर पर रखकर चक्का जाम किया है। इसके साथ परिजन भिंड जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है, साथ ही आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की कि गई मांग कर रहे है।
परिजनों का कहना है, कि उनके परिवार को सुरक्षा दि जाए। साथ ही आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाए। जिसके चलते मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी वहां तैनात किए गए। भिंड एसडीएम, डीएसपी अरविंद शाह सहित देहात व सिटी कोतवाली थाना प्रभारी वहां मौजूद है। इसी कड़ी में शव रखकर चक्का जाम की खबर सुनकर मौके पर भिड़ सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी वहां पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत करी। साथ ही मृत युवक के परिजनों को समझाते हुए जाम खोलने को कहा।
यह भी पढ़े: MP: कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन, महंगी शराब की 7 पेटी जब्त
दरसअल घटना भिंड के नयागांव थाना अंतर्गत कोट गांव की है। बताया जा रहा है, कि घर के सामने टॉयलेट (पेशाब) करने को लेकर दो पक्षों के बीच, दिन के समय मामूली सी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद। हुआ। जिसके बाद एक पक्ष ने नशे की हालत में घर से बंदुक निकाल कर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जिसके चलते इस फायरिंग के दौरान गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़े: MP: शराब के नशे में धुत्त लोगों ने की अंधाधुध फायरिंग, 2 घायल, 1 की मौत