मण्डला: मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने महुआ से बने च्यवनप्राश को लेकर बड़ा दावा किया है। कल सिवनी में मुख्य मंत्री के द्वारा महुआ से बना च्यवनप्राश लॉन्च किया गया था। अल्प प्रवास पर मंडला पहुंचे वन मंत्री ने दावा किया कि महुआ से बना यह च्यवनप्राश डाबर, बाबा रामदेव और बैद्यनाथ के च्यवनप्राश से बेहतर है।
महुआ से बनेगा कोल्ड ड्रिंक और महुआ कोला
महुआ से बने च्यवनप्राश का नाम महुआप्राश रखा गया है। इसके अलावा भविष्य में महुआ की कोल्ड ड्रिंक “महुआ कोला” भी बनने जा रही है। महुआ से बना गुड़ भी जल्द मार्केट में आएगा जिस पर काम चल रहा है। मंत्री जी की माने तो महुआ चाय, बिस्किट और महुआ वाइन भी मिलेगी।
2000 कुंटल महुआ लन्दन भेजने के लिए एमओयू साइन
2000 कुंटल महुआ लन्दन भेजने के लिए भी एमओयू साइन किया गया है। इतना ही नहीं महुआ बीनने वालों का जीवन स्तर उठाने के सभी प्रयास किये जायेंगे। महुआ की चीज़ों से जो सामान तैयार होगा और उससे जो पैसा मिलेगा वह महुआ बीनने वालों को ही जायेगा। वन मंत्री कुँअर विजय शाह अपने अल्प प्रवास पर पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया युइके के निवास औपचारिक मुलाकात हेतु रुके।