टीकमगढ़। Former CM Kamal Nath targeted Scindia in press conference: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है जिसे देखते हुए प्रदेश के राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। इसी दौरान प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। दोनों पार्टियों की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है।
जिसके चलते आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीकमगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान दिया है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ ने टीकमगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर बीजेपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इतनी बड़ी तोप थे तो ग्वालियर और मुरैना में महापौर चुनाव क्यों हार गए?
आगे उन्होंने कहा, कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के संगठन से है और मेरा प्रयास रहा है, कि मैं कांग्रेस के संगठन पर सबसे ज्यादा ध्यान दूं। चुनाव के प्रमुख मुद्दों की यदि बात करें तो भारतीय जनता पार्टी से उनके 18 वर्षों का हिसाब मांगेंगे और साथ ही अपने 15 वर्ष माह की सरकार का हिसाब भी अवश्य देंगे।
कमलनाथ ने इसी दौरान कांग्रेस का प्रचार करते हुए कहा, की हम सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे यह हमारा प्रण है, भारतीय जनता पार्टी कुछ चुनिंदा इकोनॉमिस्ट से सांठगांठ करके लेख प्रकाशित करवा रही है, कि ओल्ड पेंशन स्कीम की आवश्यकता नहीं है। परंतु ओल्ड पेंशन स्कीम बहुत आवश्यक है, और हम इसे लागू अवश्य करेंगे।
यह भी पढ़ें : MP: बीजेपी मंत्री के बुलडोजर वाली धमकी पर दिग्विजय सिंह का जबरदस्त पलटवार
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…