होम / MP: राज्यपाल मंगू भाई पटेल 2 दिन के जिले प्रवास पर रहेंगे

MP: राज्यपाल मंगू भाई पटेल 2 दिन के जिले प्रवास पर रहेंगे

• LAST UPDATED : January 18, 2023

इंडिया न्यूज ब्यूरो

MP: महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल आज 18 जनवरी एवं 19 जनवरी को मंदसौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार महामहिम राज्यपाल 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे उज्जैन से रवाना होकर शाम 4 बजे ग्राम लसूड़िया इला पहुंचेंगे।

ग्राम में ग्राम चौपाल एवं किसानों के समूह से चर्चा करेंगे। इसके पश्चात शाम 5:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में एनीमिया कैंप व स्मार्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6:30 बजे सर्किट हाउस पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 19 जनवरी को सुबह 10 बजे वे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दर्शन करेंगे। इसी दिन सुबह 10:25 बजे जिला अस्पताल के सामने चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां के बाद सुबह 10:46 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों से बात करेंगे। 11:30 बजे ग्राम गुर्जरबर्डीया पहुंचकर गिर गाय प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 11:55 बजे गांव की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12:20 बजे से ग्राम गुर्जरबर्डीया में ही ग्राम चौपाल कर किसानों के समूह से चर्चा करेंगे।

भी पढ़ें : MP: ट्रांसफॉर्मर और बिजली के खंभे में हुए शार्ट सर्किट, पास में खड़ी कार जलकर हुई खाक

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube