इंडिया न्यूज, पन्ना (Pana– Madhya Pradesh)
MP: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर, डिप्टी रेंजर और कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी आज भी गरीब मजदूरों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसकी जीती जागती मिसाल पन्ना में देखने को मिल रही है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के रेंजर व डिप्टी रेंजर ने मजदूरों को उनकी मेहनत की कमाई नहीं दि, जिसके चलते आज करीब 27 मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर डेरा डाले हुए हैं, और परिवार सहित भूखे मरने को विवश हैं।
ढाई लाख रुपए मिलना है बकाया
मामला पन्ना टाइगर रिजर्व “बफर जोन” क्षेत्र के रमपुरा बीट का है। जहां रेंजर ने कटनी जिले के मजदूरों से गड्ढे खुदवाये। जिसका मजदूरों को मात्र 11 हजार रुपये ही खर्च दिया गया, लेकिन मजदूरों का कहना है, कि उनका पूरे कार्य का करीब ढाई लाख रुपए मिलना बकाया है। बार-बार मांगने पर भी रेंजर उन्हें पैसे नहीं दे रहे हैं।
मजदूरों ने परिवार सहित खुले आसमान के नीचे डाला डेरा
जिस वजह से मजदूर और उनका परिवार भूखे मरने के लिए विवश हो गया है। छोटे-छोटे दुधमुँहे बच्चो और परिवार को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे डेरा डाला हैं। मजदूरों का कहना है कि जब तक उन्हें भुगतान नहीं किया जाता है वह ऐसे ही कलेक्ट्रेट के बाहर खुले आसमान के नीचे खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें : MP: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा