होम / MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आज मिलें 7 नए जजचीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

MP High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आज मिलें 7 नए जजचीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

• LAST UPDATED : May 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),7 new judges appointed in MP High Court, जबलपुर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को आज हाल ही में 7 जज मिले हैं। जिन्हें जस्टिस रवि मलिमठ ने शपथ दिलवाई थी। यह शपथ ग्रहण समारोह हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ।आज जिन सात जजों ने शपथ ली है उनके नाम हैं रुपेश चंद्र वशर्ने, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगावंकर, प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, हृदेश और अरविंद कुमार सिंह।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को आज मिलें 7 नए जज
नवनियुक्त न्यायाधीशों का आज हुआ शपथ ग्रहण समारोह
हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों को दिलाई शपथ
सभी नए न्यायाधीश न्यायिक सेवा से हुए हैं पदोन्नत

नये जजों को मिलाकर संख्या 37 हुई

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है। जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। आज हाई कोर्ट में 7 नए जजों को शपथ दिलवाई गई। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में नये जजों की संख्या को मिलाकर अब जजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। आज जिन सात जजों ने शपथ ली है उनके नाम हैं रुपेश चंद्र वशर्ने, अनुराधा शुक्ला, संजीव सुधाकर कलगावंकर, प्रेम नारायण सिंह, हालांकि अभी भी 18 पद खाली हैं।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox