होम / MP: हिंदू समाज ने एसडीएम कार्यालय को घेरा, निजी भूमि से मजार को हटाने की मांग 

MP: हिंदू समाज ने एसडीएम कार्यालय को घेरा, निजी भूमि से मजार को हटाने की मांग 

• LAST UPDATED : December 27, 2022

इंडिया न्यूज, जावरा (Javra-Madhya Pradesh)

MP: मध्यप्रदेश के पिपलोदा में ग्राम हतनारा के सकल हिंदू समाज ने अपनी मुख्य समस्याओं को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय को घेर लिया। जिसमें गांव से तकरीबन हजारों संख्या लोगों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में बैठकर नारेबाजी कर हनुमान चालीसा का पाठ किया, और प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। समाज के लोगों ने एसडीएम हिमांशु प्रजापति को ज्ञापन सौंपा।

यह है मांगे

  • हटनारा गांव स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के पीछे बनी समाधि व अन्य स्थानों पर निजी भूमि पर बनी समाधि को हटाने की मांग की। क्योंकि यह मजार निजी जमीन पर बनी है और इस निजी जमीन के जमीन मालिक को मजार से आपत्ति है।
  • हपंचमुखी महादेव मंदिर से रास्ते की मांग की जा रही है, जिसे पूरे हिंदू समाज के लोगों की ओर से रास्ता नहीं देने को कहा गया है।
  • तीसरी मांग सकल हिंदू समाज के लोगों ने रखी कि पंचमुखी महादेव मंदिर के 500 मीटर के अंदर किसी भी समाज का कोई आयोजन नहीं करने दिया जाए।

वहीं एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि बीते शनिवार हमने पटवारी के साथ उस स्थान का मुआयना किया था। वहां पर देखा कि ताजियों को रखने के लिए एक जगह को अतिक्रमण किया गया था। जो कि अस्थाई था। उसे रविवार को हटा लिया गया है। वर्तमान में यह जमीन अब खाली हुई है। यह एक रास्ता है। मौके पर मदिर की समिति के सदस्यों से जानकारी ली गई थी। मिली जानकारी के अनुसार ही रास्ते के लिए आदेश जारी किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ ज्ञापन देने आए सकल हिंदू समाज के लोगों ने बताया कि जिन्होंने भी एसडीएम को जानकारी दी वह मंदिर समिति के लोग नहीं थे इस पर एसडीएम ने कहा है कि मौका मुआयना कर देखना पड़ेगा कि क्या सच है।

यह भी पढ़े: Mock Drill for Coronavirus: बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल

Connect With Us : Twitter Facebook