होम / MP: स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की खुली पोल, बीमार पत्‍नी को ठेले पर अस्‍पताल ले गया पति

MP: स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की खुली पोल, बीमार पत्‍नी को ठेले पर अस्‍पताल ले गया पति

• LAST UPDATED : January 13, 2023

इंडिया न्यूज, रीवा ( Reva -Madhya Pradesh)

MP: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में मध्य प्रदेश की सरकारी सिस्टम की पोल खोलती नजर आती है। दरअसल, यह वीडियो एक ऐसे सख्श का है, जिसने अपनी बीमार पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की थी, लेकिन अधिकारी उसे एक एंबुलेंस नहीं उपलब्ध करा पाए।

जिसके बाद उसे हाथ-ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को रखकर पांच किमी तक चलाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।जब वह अपनी पत्नी को ठेले पर रखकर अस्पताल जा रहा था तो रास्ते में लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है। आपको बता दें, कि हनुमना निवासी रामलाल कोल की पत्नी मानवती कोल बीमार थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना था।रामलाल ने एंबुलेंस की सुविधा लेने की कोशिश की, लेकिन कहीं से मदद नहीं मिली।एंबुलेंस न मिलने के चलते उसे अपनी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए हाथ ठेले का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़े: MP: 10 करोड़ की चरनोई भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

Connect With UsTwitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox