होम / MP: अगर चाह ले तो भारत में एक भी जिन्ना का वंशज न बचे – गिरिराज सिंह

MP: अगर चाह ले तो भारत में एक भी जिन्ना का वंशज न बचे – गिरिराज सिंह

• LAST UPDATED : March 4, 2023

मध्यप्रदेश: (Union Minister Giriraj Singh made a big statement) केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बड़ा ब्यान दिया है। उन्होने कहा है कि आगर हम चाह लेते तो भारत में एक भी जिन्ना का वंशज नहीं बचता। उन्होने यह ब्यान एक कार्यक्रम में अपने सबोधन के दौरान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि शिव की बारात लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी ।

  • चाह ले तो एक भी जिन्ना का वंशज न बचे भारत में – गिरिराज सिंह
  • हम कभी मुसलमानों का ताजिया नही रोकते
  • शिव की बारात लाल गांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी

छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं जहाँ चाँद में हुए कार्यक्रम में अपने सबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने कहा के आगर हम चाह लेते तो भारत में एक भी जिन्ना का वंशज नही बचता , न ही सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले बचते । गिरिराज सिंह ने कहा हमने कभी मुसलमानों का ताजिया नही रोका । साथ ही उन्होंने कहा के शिव की बारात लालगांव में नहीं तो क्या पाकिस्तान में निकलेगी ।

2 समूह के बीच महाशिवरात्रि की यात्रा को लेकर हो गया था विवाद

आपको बता दें छिंदवाड़ा के चाँद के लालगांव में बीते दिनों हुए 2 समूह के बीच महाशिवरात्रि की यात्रा को लेकर विवाद हो गया था । इसी पर अपनी नाराजगी दर्ज कराते हुए गिरिराज सिंह ने ये बयान चाँद के कार्यक्रम के दौरान दिए ।