होम / MP: रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध सेक्स रैकेट का धंधा, हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस संग मारी रेड

MP: रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध सेक्स रैकेट का धंधा, हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस संग मारी रेड

• LAST UPDATED : December 22, 2022

इंडिया न्यूज, श्योपुर ( Sheopur -Madhya Pradesh)

MP: मध्य प्रदेश के श्योपुर में पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी कार्रवाई की है. खबर आ रही है कि पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्योपुर शिवपुरी हाईवे स्थित टीएफसी रेस्टोरेंट से 3 युवतियों और 3 युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. जानकारी मिली है कि विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को सूचना देने के बाद यह कार्रवाई की है।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री ने बताया कि हामरे कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी, कि श्योपुर- शिवपुरी हाईवे किनारे संचालित TFC रेस्टोरेंट पर अवैध सेक्स रैकेट का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाने में सूचना दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने TFC रेस्टोरेंट में रेड मारी।

जहां 6 युवक-युवतियों को संधिग्ध हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया। आगे उन्हंने बताया कि होटल में छोटे- छोटे कैबिन बनाए हुए थे। जहां से कप्लस को आप्त्तिजनक स्थिती में पकड़ा गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे हमारे जिले का नाम खराब हो रहा है। अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है। तो यह मामला प्रदेश स्तर तक जायेगा ।जिसमें हमे आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा ।

एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि हमारे पास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आवेदन आया है हमने पकड़े गए युवक युवतियों के मामले में रेस्टोरेंट संचालक पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई को कहा है वही विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री विष्णु गर्ग ने कहा कि रेस्टोरेंट पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इससे हमारे जिले का नाम खराब हो रहा है अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह मामला प्रदेश स्तर तक जायेगा जिसमे हमे आंदोलन करने के लिए विवस होना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: Accident: बाइक सवार दंपत्ति और ट्राले की जोरदार भिड़त, पति की मौके पर मौत, पत्नी घायल

Connect With Us : Twitter Facebook