होम / MP: नीति आयोग की रैंकिंग में दमोह सूबे में अव्वल- देश मे दूसरे पायदान पर

MP: नीति आयोग की रैंकिंग में दमोह सूबे में अव्वल- देश मे दूसरे पायदान पर

• LAST UPDATED : January 12, 2023

MP: मध्य प्रदेश के दमोह जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जब दमोह ने देश मे दूसरा और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही प्रदेश के विदिशा जिले का भी टॉप 10 में स्थान आया है.ये उपलब्धि देश के नीति आयोग की रैंकिंग में मिली है।

दरअसल देश के नीति आयोग ने देश भर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों में शामिल किया है, और इन जिलों में विकास योजनाओं के साथ संसाधनों के सदुपयोग के साथ उनके बेहतर इस्तेमाल के लिए मापदंड निर्धारिय किये हैं।

बीते साल भर में जिले में स्वास्थ्य शिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को आंकते हुए नीति आयोग ने रैंकिंग जारी की है। जिसमे दमोह जिला प्रदेश में नम्बर वन पर है। जबकि देश मे दूसरा स्थान हासिल हुआ है। वहीं इस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले को पहला स्थान मिला है। जानकारी मिली है, कि मध्यप्रदेश के विदिशा को छठा, राजगढ़ जिले को 11वां, गुना को 14वां और खंडवा को 19वां स्थान मिला है।

यह भी पढ़े: MP: आपने नहीं देखा होगा हनुमान जी का ये अनोखा श्रृंगार, देखें तस्वीर

Connect With Us : Twitter Facebook