होम / MP IPS Transfer: IAS अफसरों के बाद एमपी में 47 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

MP IPS Transfer: IAS अफसरों के बाद एमपी में 47 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

• LAST UPDATED : March 15, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP IPS Transfer: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। IPS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हो गई है। इस लिस्ट में 47 अधिकारियों के नाम हैं, जिनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश सरकार ने गृह विभाग में 47 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। IPS अधिकारी गोविंद प्रताप सिंह को जेल विभाग का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसी तरह पवन श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS नवनीत भसीन को उज्जैन DIG बनाकर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय भोपाल में DIG के पद पर ओमप्रकाश त्रिपाठी को DIG भोपाल ग्रामीण की कमान सौंपी गई है।

भोपाल ग्रामीण DIG मोनिका शुक्ला को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है। DIG होम गार्ड महेश चंद जैन को नारकोटिक्स विभाग इंदौर का DIG बनाया गया है। IPS साकेत प्रकाश पांडे को DIG रीवा बनाकर भेजा गया है।

छतरपुर के DIG अमित सांघी का तबादला DIG भोपाल SAF में किया गया है। खंडवा DIG वीरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह भोपाल से DIG प्रशांत खरे को DIG नर्मदापुरम बनाकर भेजा गया है।

इन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गये

इस तबादला लिस्ट में राजगढ़ SP धर्मराज मीना का तबादला खरगोन कर दिया गया है, जबकि भोपाल बटालियन में पदस्थ अगम जैन को छतरपुर MP बनाया गया है। भोपाल से पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है, जबकि इंदौर में पदस्थ आदित्य मिश्रा को राजगढ़ एसपी की कमान सौंपी गई है।

इंदौर पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद को श्योपुर SP की भी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि IPS मृगखा डेकी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, भोपाल और संतोष कोरी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, इंदौर बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी राय सिंह नरवरिया को श्योपुर एसपी से निवाड़ी एसपी बनाया गया है। इसी तरह मनोज कुमार राय को एसपी खंडवा, अमन सिंह राठौड़ को एसपी शिवपुरी, श्रीमती वाहिनी सिंह को एसपी डिंडोरी, निवेदिता गुप्ता को एसपी सिंगरौली की नई कमान सौंपी गई है।

लिस्ट में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर

इस तबादले लिस्ट में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इंदौर के कई अधिकारी बदले गए हैं, इंदौर में बालाघाट से विनोद कुमार मीना को पुलिस उपायुक्त, ग्वालियर से हृषिकेश मीना को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा पंकज श्रीवास्तव को डीआइजी बटालियन इंदौर से अतिरिक्त पुलिस अधिकारी भोपाल पदस्थ किया गया है।

सिंगरौली DIG मोहम्मद युसूफ कुरेशी को पुलिस मुख्यालय में DIG पद पर पदस्थ किया गया है। अतुल सिंह को भोपाल से DIG खरगोन के पद पर नई पदस्थापना दी गई है। इसी तरह जबलपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला को पुलिस उपायुक्त भोपाल के पद पर भेजा गया है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT