होम / MP IPS Transfer: एक्शन में CM मोहन! 4 जिलों के बदले एसपी, 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

MP IPS Transfer: एक्शन में CM मोहन! 4 जिलों के बदले एसपी, 12 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

• LAST UPDATED : February 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश के 4 जिलों में एसपी अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया जबकि 12 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। बीते दिन बुधवार को ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। जिन शहरों के  तबादला सूची जारी कर दी गई जिन शहरों के पुलिस अधीक्षक बदले है उनमें उज्जैन, नीमच, बैतूल और दतिया शामिल है। अन्नू भलावी की ओर से लिस्ट जारी कर आदेश दिया है।

इन जिलों के बदले एसपी 

इस ट्रांसफर लिस्ट में 4 पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं। इसमें एसपी सचिन कुमार शर्मा भी शामिल है। सचिन कुमार शर्मा को मध्य प्रदेश भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया है। नीमच एसपी को रतलाम जिले के जावरा में बटालियन में रखा गया है। दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन ट्रांसफर कर दिया गया है। बतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का भी ट्रांसफर किया गया है।

MP IPS Transfer: IG स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर

  • सिद्धार्थ चौधरी को बटालियन छिंदवाड़ा में ट्रांसफर किया गया है।
  • उज्जैन डीआईजी अनिल कुमार शर्मा को जबलपुर भेजा गया है।
  • खरगोन डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी को आईजी विसबल इंदौर रेंज बनाकर नई जिम्मेदारी मिली है।
  • आईपीएस अरविंद कुमार सक्सेना को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।
  • पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना, आर आर एस परिहार को मुख्यालय में ही नई जिम्मेदारियां मिली है।
  • डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला को आईजी बटालियन ग्वालियर और आईजी भोपाल अनुराग शर्मा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।

ये भी पढ़ें :