जबलपुर। Makeup artist BJP leader accused: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बीजेपी नेता के महिला को थप्पड़ मारने का मामला सामने आ रहा है। जिसके चलते पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर राममूर्ति मिश्रा पर महिला गंडागर्दी और सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप लगा रही है। जानकारी मिली है, कि आरोप लगाने वाली महिला मेकअप आर्टिस्ट है और उसके पति सेना में मेजर है।
इसी कड़ी में महिला ने सोशल मीडिया पर नेता पर आरोप लगाते लाइव वीडियो भी पोस्ट कर दिया। जिसके बाद उन्होंने इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया
जानकारी मिल रही है कि घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि नेता ने महिला के घर के सामने कार खड़ी कर दी थी। जिसके बाद वह कार खड़ी कर फोटोकॉपी की दुकान पर जाने लगे। इसी बीच महिला कार से वहां पहुंची। जब महिला ने गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न दिया तो मिश्रा ने इसे अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गए। इस दौरान महिला ने मिश्रा से उनकी कार पंचर करने कि बात कही, जिसके बाद मिश्रा को यह हरकत देखकर गुस्सा आया और गुस्से में आकर उन्होंने ख्याति को थप्पड़ मार दिया।
इस पूरे मामले में नेता पर आरोप लगाते हुए एक लाइव वीडियो भी पोस्ट किया गया था। खास बात यह है कि उन्होंने इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। जिससे अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि यह पुलिस तक पहुंच गया है। महिला ने नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : खून से लिखा सीएम को खत!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…