नीमच: मप्र के नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के अध्यक्ष गोपाल चारण को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत खोर के अंतर्गत गांव खेड़ा राठौर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि 5 लाख रुपये जारी करने के एवज में सरपंच से 10 प्रतिशत राशि की मांग जनपद पंचायत अध्यक्ष ने की थी। जिसकी शिकायत सरपंच बलवंत जाट ने लोकायुक्त पुलिस एसपी उज्जैन को की थी।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव एवं टीम ने ट्रैप का बनाया था प्लान
शिकायत की सत्यता की जांच के बाद लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव एवं टीम ने ट्रेप प्लान किया। तय समय पर जैसे ही जनपद पंचायत अध्यक्ष कक्ष के बाहर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने सरपंच से 50 हजार रुपए की राशि ली वैसे ही लोकायुक्त पुलिस टीम ने उसे गिरफ्त में ले लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है अपराध
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद अध्यक्ष की गिरफ्तारी ले ली गई है। उसके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जनपद अध्यक्ष ने अन्य सरपंचों से भी रिश्वत मांगी थी, इस मामले की अलग से जांच की जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…