होम / MP: मुख्यमंत्री के समर्थन में उतरा किरार समाज, सीएम के खिलाफ अपशब्द कहने वालों पर कार्रवाई की मांग की

MP: मुख्यमंत्री के समर्थन में उतरा किरार समाज, सीएम के खिलाफ अपशब्द कहने वालों पर कार्रवाई की मांग की

• LAST UPDATED : January 13, 2023

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कथित तौर पर करणी सेना के कुछ लोगों द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल के मामले में किरार समाज ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए गुना में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।

संगठन की मांग है कि जिन लोगों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उनमें गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। किरार क्षत्रिय महासभा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान सभी समाज, धर्म और आमजन में लोकप्रिय हैं। उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रदेशवासियों के सम्मान को ठेस पहुंची है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किरार समाज से आते हैं। उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किए थे। तब से मामला तूल पकड़ रहा है। सबसे पहले अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने लिखित आवेदन देकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।