मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कथित तौर पर करणी सेना के कुछ लोगों द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल के मामले में किरार समाज ने आक्रोश जताया है। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का हवाला देते हुए गुना में एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
संगठन की मांग है कि जिन लोगों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उनमें गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए। किरार क्षत्रिय महासभा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान सभी समाज, धर्म और आमजन में लोकप्रिय हैं। उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रदेशवासियों के सम्मान को ठेस पहुंची है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किरार समाज से आते हैं। उनके खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित किए थे। तब से मामला तूल पकड़ रहा है। सबसे पहले अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ने लिखित आवेदन देकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…