होम / MP Liquor Smuggling: MP में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, करोड़ों की शराब जब्त

MP Liquor Smuggling: MP में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, करोड़ों की शराब जब्त

• LAST UPDATED : May 29, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Liquor Smuggling: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने एक साथ दो बड़ी कार्रवाइयां करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध शराब जब्त की है। इस ऑपरेशन में कुल 10 ट्रक और एक कंटेनर बरामद किए गए हैं।

गुजरात सीमा पर छापेमारी

झाबुआ पुलिस और आबकारी टीम ने गुजरात सीमा के पास पिटोल इलाके में छापेमारी की। इसमें इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कालिया गांव के एक ढाबे से 1000 से अधिक पेटियां बरामद हुईं। यहां से 1.46 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई।

पिटोल टोल प्लाजा पर मिले 9 शराब भरे ट्रक

इसी दिन पिटोल टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने नौ ट्रक और एक कंटेनर पकड़ा। ये वाहन गुजरात, दमन और दीव जा रहे थे। इनसे 11,000 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत 4.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कई आरोपी गिरफ्तार ( MP Liquor Smuggling)

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और उनके साथी वारदात स्थल से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया। हालांकि, अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है।
परिवहन परमिट समाप्त, वाहन भी जब्त
आबकारी विभाग ने बताया कि जब्त किए गए ट्रकों का परिवहन परमिट समाप्त हो चुका था। इसलिए उन्हें भी जब्त किया गया है। इन वाहनों की कुल कीमत 2.7 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कुल मिलाकर, इस ऑपरेशन में करीब 6 करोड़ रुपये की अवैध शराब और वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Also read: