होम / MP Lok Sabha Election Result: इंदौर में सबसे आगे ‘NOTA’, अब तक इतने वोट…

MP Lok Sabha Election Result: इंदौर में सबसे आगे ‘NOTA’, अब तक इतने वोट…

• LAST UPDATED : June 4, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का असली मुकाबला कांग्रेस से नहीं, बल्कि ‘नोटा’ (किसी उम्मीदवार को वोट नहीं देना) विकल्प से हो रहा है।

इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी को अबतक 1183652 वोट मिले, जबकि ‘नोटा’ को अबतक 203933 वोट दिए गए।

यह आंकड़े साफ तौर पर दर्शाते हैं कि इंदौर में कांग्रेस के बजाय ‘नोटा’ ही बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। वोटरों ने अपना विरोध इस तरह से जताया कि वे न तो बीजेपी को और न ही कांग्रेस को पसंद करते हैं।

नोटा को दिए गए वोट (MP Lok Sabha Election Result)

कुल मिलाकर, इंदौर में ‘नोटा’ विकल्प को मिले वोट लगभग 14.23 प्रतिशत के बराबर हैं। दूसरी पार्टियों के मुकाबले यह एक काफी बड़ी संख्या है और इससे साफ झलकता है कि लोगों में राजनीतिक दलों से खासा असंतोष है।

इंदौर में लोगों ने दूसरी पार्टियों की जगह नोटा को चुना

चुनाव आयोग ने ‘नोटा’ विकल्प को वोटरों के लिए उपलब्ध कराया है ताकि वे अपनी नाराजगी जता सकें। इंदौर के मामले में, इस विकल्प का इस्तेमाल काफी बड़े पैमाने पर किया गया।

निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है कि इतने सारे लोग न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस से संतुष्ट दिखाई दिए। यह राजनीतिक दलों के लिए एक संकेत है कि उन्हें जनता की आकांक्षाओं और चिंताओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Also Read: