होम / MP: सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

MP: सहायक जेल अधीक्षक को रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

• LAST UPDATED : January 13, 2023
इंडिया न्यूज, बुधनी ( Budhni -Madhya Pradesh)

MP: बुधनी जिले के नसरुल्लागंज में उस समय हडकंप मच गया जब लोकायुक्त की टीम ने वहां छापा मारा। लोकायुक्त की टीम ने के नसरुल्लागंज में सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।

दरसअल सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल ने गुरुवार देर शाम जेल में बंद रामनिवास और भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्योक आरोपी से 20,20 हजार रुपयों की मांग करी थी।

जिसके चलते लोकायुक्त डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा और फिर गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि नसरुल्लागंज मैं पदस्थ जेलर महावीर सिंह बघेल के खिलाफ पिछले काफी दिनों से जेल में बंद कैदियों से मिलने के संबंध में रिश्वत की मांग करने की शिकायतें मिल रही थी।

यह भी पढ़े: MP: भाजपा नेता का भाई गाड़ी में बजा रहा था सायरन, रोका तो पुलिस अधिकारी का किया अपहरण

Connect With Us : Twitter Facebook