मध्यप्रदेश: कश्मीर से कन्या कुमारी तक मध्यप्रदेश की बेटी मुस्कान रघुवंशी साईकल से यात्रा तय करेंगी। मुस्कान यह यात्रा महिला सशक्तिकरण का संदेश जगह-जगह पहुंचाने के लिए करेंगी। कांग्रेस नेता ने महानीम चौराह पर मुस्कान का स्वागत किया। जगह-जगह लोगों के द्वरा मुस्कान को खुब सारा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। मुस्कान ने बेटियों को अपने मर्जी से काम करने का संदेश दिया।
कांग्रेस नेता ने फूलों से स्वागत कर दी सफल यात्रा की बधाई
महिला सशक्तिकरण का संदेश को लेकर मध्यप्रदेश के अशोक नगर निवासी मुस्कान रघुवंशी द्वारा कश्मीर के CRPF केम्प से कन्या कुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली हैं। आज यात्रा के दौरान नगर के महानीम चौराह आने पर कांग्रेस नेता सिंधु विक्रम सिंह द्वारा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचकर मुस्कान रघुवंशी का फूलों से स्वागत कर सफल यात्रा की बधाई दी है।
बेटियों को नहीं है अपनी मर्जी से काम करने की आजादी
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मुस्कान ने बताया कि देश मे आज भी कई जगह बेटियों को अपनी मर्जी से काम करने की आजादी नहीं है। उसी उद्देश्य से मै महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने को लेकर यात्रा पर निकल रही हूं। मुस्कान ने युवतियों एवं महिलाओं को संदेश दिया है कि महिलायें करना तो बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन परिवार के दबाव के कारण घर से पैर बाहर नहीं निकाल पा रही हैं जो पुरूष कर सकते हैं। जगह जगह मुस्कान को बहुत प्रेम और आशीर्वाद मिल रहा है।