होम / MP Metro Project: CM यादव ने किया भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को रिव्यू , 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

MP Metro Project: CM यादव ने किया भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को रिव्यू , 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

• LAST UPDATED : June 22, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Metro Project: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी भी मौजूद रहीं। सीएम ने प्रोजेक्ट की प्रगति का प्रजेंटेशन देखा और अधिकारियों से आगामी कार्यों पर चर्चा की।

एम्स से सुभाषनगर प्रायोरिटी कॉरिडोर

भोपाल मेट्रो के एम्स से करोंद तक के पहले फेज का काम 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है। एम्स से सुभाषनगर प्रायोरिटी कॉरिडोर का 90% काम पूरा हो चुका है, जबकि सुभाषनगर से करोंद रूट का काम अब शुरू होना है।

हर रोज साढ़े 4 लाख लोग करेंगे सफर

भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज का काम जल्द शुरू होगा। संपूर्ण प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा होगा और 2031 तक साढ़े चार लाख लोग प्रतिदिन मेट्रो में सफर करेंगे। इंदौर मेट्रो का 40% काम पूरा हो चुका है और यहां 17 किलोमीटर का कार्य हो रहा है। भोपाल में 27 और इंदौर में 25 मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

भोपाल मेट्रो का सुभाष नगर-करोंद रूट

भोपाल में सुभाष नगर से करोंद के बीच 8.77 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें से 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड रहेगा। इस रूट पर मिट्टी की टेस्टिंग और पिलर निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। मेट्रो की ऑरेंज लाइन एम्स से करोंद तक 14.99 किलोमीटर लंबी है। इसमें सुभाष नगर से एम्स के बीच 6.22 किलोमीटर का प्रायोरिटी कॉरिडोर है।

 मेट्रो की ऑरेंज लाइन, 6 स्टेशन और अंडरग्राउंड रूट

मेट्रो के दूसरे फेज में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे, जिनमें पुल बोगदा, ऐशबाग, सिंधी कॉलोनी, डीआईजी बंगला, कृषि उपज मंडी और करोंद शामिल हैं। 8.77 किलोमीटर के रूट में से 3.39 किलोमीटर अंडरग्राउंड रहेगा, जिसमें भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए 890 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है और इसे साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

Also Read: