होम / MP monsoon: इस साल कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, तो कई जिलों में अब भी किसान प्यासे, जानें अपने जिले का हाल

MP monsoon: इस साल कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, तो कई जिलों में अब भी किसान प्यासे, जानें अपने जिले का हाल

• LAST UPDATED : September 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP monsoon: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज काफी अलग देखने को मिल रहा है। इस साल प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई हैं तो वहीं कई देश ऐसे भी हैं जहां लोग अभी भी बारिश के लिए तरस रहे हैं। बता दें कि इस बार सतना, रीवा, सीधी, दमोह, अशोक नगर और गुना जैसे जिलों में बारिश कम हुई है। वहीं रतलाम, झाबुआ, इंदौर, देवास, खरगोन, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवानी, भिंड में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

  • सोयाबीन की फसल पककर तैयार, बारिश होने से होगा नुकसान
  • बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव

बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के एक्टिव होने से अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कहा कि शाजापुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं सीहोर, दमोह, नरसिंहपुर, नीमच, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर और राजगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

किसानों में चिंता की लहर

बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के एक्टिव होने से किसानों में चिंता की भी लहर है। किसानों का कहना है कि सोयाबीन की फसल पककर तैयार हो चुकी है। अब अगर बारिश होती है तो फसल काटने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाने पड़ेंगे। हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस सिस्टम की वजह से अत्याधिक बारिश नहीं होगी। इसलिए किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है।

Also Read:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT