होम / MP: राहगीर को पड़ा हार्ट अटैक, पुलिस ने पेश की मानवीय संवेदना की मिसाल

MP: राहगीर को पड़ा हार्ट अटैक, पुलिस ने पेश की मानवीय संवेदना की मिसाल

• LAST UPDATED : January 10, 2023

इंडिया न्यूज, दमोह (Damoh -Madhya Pradesh)

MP: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है। उन्होंने देश भक्ति के साथ जनसेवा का बड़ा उदाहरण पेश किया है।

घटनाक्रम के मुताबिक इमलिया घाट ग्राम में एक राहगीर को बस स्टैंड के समीप दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत एंबुलेंस को फोन किया तो वही उसे प्राथमिक उपचार दिया तत्काल ही उसे अस्पताल भिजवाया लेकिन डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक इमलिया घाट बस स्टैंड पर राहगीर के गिरने के बाद लोग उसकी तरफ ध्यान भी नहीं दे रहे थे। ऐसे में चौकी प्रभारी आनंद कुमार जब वाहन चेकिंग कर रहे थे। जिन्होंने राहगीर को तत्काल हार्ट अटैक की संभावना पर सीना मलते हुए मानवीय संवेदना का परिचय दिया। तथा उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया।

मृतक की पहचान जगत सींग के रूप में हुई है। जो कटंगी थाना तेजगढ़ का रहने वाला था और 55 वर्ष की उम्र दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया। मृतक किसी यादव समाज के व्यक्ति के साथ लड़की देखने मुड़ारी गाँव गया हुआ था।

जहाँ वह बस स्टैंड इमलिया में अचानक गिर गया। इस बीच वाहन चेकिंग कर रहे आनंद कुमार अहिरवार ने तुरंत सामान्य प्राथमिक उपचार करते हुए अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का देश भक्ति के साथ जनसेवा का यह वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: Niwari: चबूतरे को तोड़ने पर कटा विवाद, गाली-गलौज के साथ हुई मार-पीट

Connect With Us : Twitter Facebook