इंडिया न्यूज, भोपाल (Bhopal -Madhya Pradesh)
MP Nagariya Nikay Chunav: मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 19 नगरीय निकायों का चुनावों का ऐलान कर दिया है। साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील हो गई है। आपको बता दें कि मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम से कराया जाएगा। इन निकायों का कार्यकाल इसी महिने खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़े: MP: युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार का हुआ भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर से चुनाव की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और नाम निर्देशन-पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू होगाी। जो 6 जनवरी 2023 दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसी के चलते नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 7 जनवरी को होगी और 9 जनवरी तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किए जाएगा। मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से की जाएगी। गौरतलब है कि इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केंद्र हैं। जिन पर पांच लाख सात हजार 308 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से दो लाख 60 हजार 301 पुरुष, दो लाख 46 हजार 969 महिला और 38 अन्य मतदाता हैं।
नगरीय निकायों के चुनाव गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में होंगे। अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी चुनाव कराएं जाएंगे।
यह भी पढ़े: MP: चोरों का शातिराना अंदाज, दुकान से 12 हजार की काजू की पेटी पर किया हाथ साफ