India News (इंडिया न्यूज़), MP News, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की 88 गैस एजेंसी पर गैस रिफिल अनुदान राशि डालने के कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की महिला गैस उपभोक्ताओं को राशि हस्तांतरित की गई।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की 36 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के खातों में गैस रिफिल योजना अंतर्गत 219 करोड़ की अनुदान राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। इस योजना में 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध किया जाएगा। CM शिवराज ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र को 334 करोड़ 43 लाख के अनेक निर्माण कार्यों की सौगात दी। जो बहने इस लाभ से छूट गई उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा।
CM ने कहा कि बहनों को गैस सिलेंडर 450 रूपये में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। अब गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 450 रुपये होगी। बहनों को गैस कंपनी को 450 रूपये की राशि का भुगतान करना होगा। जो बहनें इस योजना का लाभ लेने छूट गई है उन्हें भी योजना का हिस्सा बनाया जाएगा।
बता दें कि CM ने कहा कि मेरी बहनों की जिंदगी बेहतर बने, उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाएं, जिंदगी में कोई कष्ट न रहे, यही मेरी जिंदगी का मिशन है। मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, मेरी 1 करोड़ 32 लाख बहनें हैं और यह परिवार निरंतर बढ़ता जा रहा है। आज मैं अपनी 36 लाख 62 हजार बहनों को उनके खाते में रसोई गैस सिलेंडर के पैसे आने के लिए बधाई देता हूं। अगर कोई बहन रह गई है, तो उनके खाते में भी पैसे डाल दिये जाएंगे।
Also Read: MP Election 2023: 150 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी चुनने के लिए कांग्रेस की बैठक
MP Election 2023: राजनीतिक सड़कें उथल-पुथल से भरी, मेरा करें मार्गदर्शन: चौहान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…