India News (इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एग्जाम शुरू होने वालें हैं। इसके लिए पूरे मधेय प्रदेश में 3868 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार करीब परीक्षा में 22 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से और 28 फरवरी से शुरू होंगी वहीं, 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी।
10 वीं की एग्जाम हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, वहीं परीक्षा के अंतिम दिन एनक्यूएसएफ और AI पेपर के साथ समाप्त होगी। साथ ही 12 वीं कक्षा की परीक्षा भी हिंदी के पेपर के साथ ही शुरू होगी। और आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी का पेपर देंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं-12वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी।
पिछली बार हुए मध्य प्रदेश में पेपर आउट से सबक लेते हुए बोर्ड ने इस बार कई नए प्रावधान किए हैं। इस बार पुलिस थानों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों को लाने ले जाने के लिए केंद्र वार ट्रेकिंग की जाएगी। कलेक्टर प्रतिनिधि इसके लिए नियुक्त होंगे। जो प्रश्न पत्रों के बंडल को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि इसमें पेपर थाने से रिसिव करने पर उसके फोटो को एप पर अपलोड करेगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर उसके फोटो को खींचकर एप पर अपलोड किया जाएगा। यदि उसको अधिक समय लगता है तो उसका भी तथ्यों के साथ कारण देना होगा।
बोर्ड की परीक्षा में रोल नंबर और नाम लिखने की प्रक्रिया के चलते मंडल पर कॉपी चेक होने में गड़बड़ी संभव है। इसको लेकर अब आंसरसीट में रोल नंबर की जगह बार कोड रहेंगे। इससे मूल्यांकनकर्ता को यह नहीं पता नहीं चल सकेगा कि आंसरशीट किस छात्र की है।
Read More: