MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हिंडोरिया थाने क्षेत्र के अंतर्गत के कादीपुर गांव में मां सहित 11जंगली सूअर के बच्चों के कुएं में गिर जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना मिलते ही कुए के आस-पास के स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा गया।
यह भी पढ़े: Attempt to suicide: खुदकुशी का प्रयास कर रही थी महिला, 3 दिन के बच्चे को नदी में फेंकने जा रही थी!
जिसके बाद उन्होंने मामले की सामने जानकारी वन विभाग को दी, जिसके चलते वन विभाग मदद के लिए वहां पहुंची जिसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला। जानकारी मिली है कि उन्हें बाहर निकालने के बाद सभी सुअर जंगल की तरफ भाग गए।
जानकारी मिली है कि सोमवार की रात को यह जंगली सुअर का झुंड कुँए में गिर गया था। जिसके चलते सुबह सवेरे सुअरों की चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा,उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पँहुची और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया। सुअरों में एक मादा सुअर माँ और उसके 10 बच्चे शामिल हैं। जो कुँए से निकलने के बाद जंगल की ओर भाग गए। गरिमत यह रही कि कुँए में पानी कम होने से सभी सकुशल बच गए।
वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि सभी 12 सुअरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। किसी भी सुअर को कोई चोट नहीं आई है, और उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया है।
यह भी पढ़े: Shahdol : नवजात शिशु की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, बाथरूम में सर पटक – पटक कर मौत के घाट था उतार
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…