India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पहचान और सुर्खियां पाने के लिए कुछ लोग सारी हदें पार कर जाते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे है। लोग ऐसी सारे हदे पार कर रहे है। अपनी जान की परवाह किए बिना वह कोई भी काम करने लगे है। अगर वह पकड़े जाते है तो फिर बाद में ऐसे लोगों को कानून की मार का सामना भी करना पड़ता है।
एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला ग्वालियर से सामने आया है जहां रेल की पटरियों पर बैठ और लेटकर रील बना रहे दो युवकों को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।
यहां कुछ युवक ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ताज एक्सप्रेस ट्रेन साइडिंग पर रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। तभी आरपीएफ के जवानों की नजर इन युवकों पर पड़ी, और युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया और दोनों युवकों पर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए रील बना रहे थे।
आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत ने बताया कि गश्त करने के दौरान दो युवक रेल की पटरियों पर खड़े होकर वीडियो शूट करते हुए नजर आए। इन्हें पकड़कर थाने लाया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह इंटरनेट पर वीडियो अपलोड बना कर अपलोड करते ह। वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने के लिए अक्सर रील बनाते हैं। दोनों युवक ट्रेन वाली रील को बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करते।
इसी कारण वह पटरियों पर खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे। पूछताछ करने पर युवकों की पहचान विकास कुशवाह निवासी बिरला नगर, आदेश शर्मा निवासी बिरला नगर के रूप में हुई है।
Read More: