India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने 3 जिलों मे नई यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति दी है। इसके आदेश जारी हो गए है। इनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज सागर को रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर के रूप में किया गया है। आदेश में कहा गया है कि संगठक इकाई होगी यानी महाविद्यालय का अस्तित्व बना रहेगा।
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राष्ट्र नायकों के नाम पर प्रदेश में तीन नई यूनिवर्सिटी की स्थापना को सैद्धांतिक मंजूरी है। इसमें सागर, खरगोन और गुना में कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। सागर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कॉमर्स यूनिवर्सिटी को अपग्रेड कर अवंती बाई लोधी, खरगोन में सरकारी ग्रेजूएट कॅालेज को अपग्रेड कर क्रांति सूर्य टंट्या भील यूनिवर्सिटी, गुना में सरकारी ग्रेजूएट कॅालेज को अपग्रेड कर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के नाम से बनाया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कहा कि ‘इन विश्वविद्यालयों में पढ़ाई सत्र 2024-25 से शुरू की जाएगी। यहां एंट्री आगामी सत्र से ही शुरू हो जाएगा। यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अलग से जारी की जाएगी। अपग्रेड के फलस्वरूप सरकारी महाविद्यालयों की सभी संपत्ति, रिकॉर्ड, देनदारी और महाविद्यालय में सत्र 2024-25 से प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के माने जाएंगे।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…