India News(इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी के पर्यावरण को और अच्छा बनाने के प्रति गंभीर एमपी सरकार ने प्रदेश के नगरीय परिवहन सेवा को भी बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, कुछ समय पहले नगरीय विकास विभाग ने शासन के पास इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा था जिसे अब मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिल गई है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी इसके लिए मांग के अनुसार आवंटन को स्वीकृति दे दी है।
मध्य प्रदेश के 6 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर की नगरीय परिवहन सेवा अब बेहतर होने वाली है, मोहन कैबिनेट ने इन 6 शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसे चलाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है,
आपको बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों की नगर परिवहन सुविधा को देखते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय को इस मद में मांग के अनुसार आवंटन दिये जाने का अनुरोध किया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।
मोहन कैबिनेट ने जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी है उसमें से 552 बसें स्वीकृत हुई हैं इसमें भोपाल को 100, इंदौर को 150, ग्वालियर को 70, उज्जैन को 100, जबलपुर को 100 और सागर को 32 E बसें संचालन की मंजूरी मिली है। प्रस्ताव के अन्य बिंदु इस प्रकार हैं।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…