होम / MP News: बालमपुर गांव में मिट्टी खोदने के दौरान हुआ बड़ा हादसा! 2 की मौत

MP News: बालमपुर गांव में मिट्टी खोदने के दौरान हुआ बड़ा हादसा! 2 की मौत

• LAST UPDATED : June 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News, भोपाल: एमपी के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्‍थित बालमपुर गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तलाब के किनारे मिट्टी धंसने से छह महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में एक नाबालिग समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं चार को ग्रामीणों और बचाव दल की टीम ने बचा लिया।

मिट्टी खोदने के दौरान हुआ हादसा

बता दें कि बालमपुर गांव में पीली मिट्टी की खदाने हैं।  महिलाएं मिट्टी खोदने तलाब के किनारे गई थी। जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और इन महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला। इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि अस्‍पताल ले जाते समय एक और ने दम तोड़ दिया। बाकी चार महिलाओं को बचा लिया गया है।

4 लाख का मिलेगा मुआवजा

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए निर्देश दिए है कि इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता का एमपी सरकार ने ऐलान किया है। साथ ही इल घटना की जांच होने की बात कही है। फिलहाल दुर्घटना के अलग अलग बिंदुओं पर प्राथमिक जांच भी की जा रही ह।

गौरतलब है कि, एमपी में ऐसे हादसे आयदिन देखने को मिल रहे है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के खरगोन और सीहोर में खदान धंसने से 2 की मौत हो गई थी। वहीं कई घायल हो गए थे। इससे पहले अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बनगवां के पास बन्द पड़ी कोयला खदान से कोयला निकालते समय दो महिलाओं की दबने से मौत हो गयी थी। दोनों महिलाएं खदान से अवैध रूप से उत्खनन करने गई थी।

ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: खुशखबरी! आज आ रही लाडली बहना योजना की पहली किस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube