नीमच: नीमच में बच्चा चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। मजदूर परिवार के इस 14 माह के बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी है। दरअसल राजास्थान के कपासन निवासी जायदा और उसका पति जुम्मा बच्चों सहित मजदूरी की तलाश में नीमच आये थे। कहीं कोई आसरा न मिला तो वे कड़ाके की ठंड में बस स्टैंड के शेड के नीचे रात में सो गए। जिस मां ने अपने 14 माह के मासूम को कड़ी ठंड से बचाकर थपकियां देकर जैसे तैसे फ़टी पुरानी गुदड़ी में सुलाया। खुद की भी आंख लग गई।
बच्चे के माता पिता
तड़के करीब 3 बजे नींद खुली तो मासूम लापता था, उस की मां की चीखें सुनकर पति भी उठ गया। आसपास से लोग दौड़े आये। मजदूर परिवार का मासूम गायब था। पुलिस को सूचना हुई, काफी खोजबीन की लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। केंट पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किए हैं।
बच्चा चोर गिरोह के बारे में भी सुराग खंगाले जा रहे हैं। एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश का कहना है कि राजास्थान और मप्र के विभिन्न स्थानों पर जहां भी बच्चा चोरी की वारदातें हुई हैं वहां की जानकारी एकत्र की जा रही है। घटनास्थल बस स्टैंड परिसर, लापता मासूम के माता पिता, लापता बच्चे का पिता के साथ फोटो, एडिशनल एसपी कार्यालय में कार्यरत, नेमप्लेट।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…