बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सारी पार्टीयां अपनी तैयारी शुरु कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ. संदीप पाठक ने आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली, पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब पार्टी का ध्यान मध्यप्रदेश की चुनाव की ओर है। मध्य प्रदेश में प्रवीण देशमुख, शैरी कलसी, मंजिदर सिंह लालपुरा और दिनेश चड्ढा को सह प्रभारी के रुप में नियुक्त किया है।
आम आदमी पार्टी पार्टी प्रदेश में सामाजिक और जातिगत संतुलन को देखते हुए पार्टी का प्रदेश में विस्तार कर रही है। बता दें कि नियुक्त प्रभारी और सह प्रभारी प्रदेश में चुनाव की तैयारी करेंगे और लोगों के बीच में जाकर उनकी मांगों और आवश्यकताओं को समझेंगे साथ ही साथ संगठन को विस्तार रुप देने में अहम भूमिका निभाएंगे। पार्टी ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।