India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हादसा हो गया है। सर्दी से बचने के लिए कमरे के अंदर रात में सिगड़ी जलाकर सो रहे कॉक्स डिसलरी के 2 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। बाकी 3 लोग घायल है। पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर पांचो कर्मचारी को बाहर निकाला और बेहोश हुए कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज जारी है।
बता दें कि इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन की टीम को सुबह 10:30 बजे लगी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने दरवाजा तोड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और तुरंत ही बेहोश हुए कर्मचारियों का इलाज शुरू किया गया। नौगांव की कॉक्स डिसलरी में शराब बनती है और यह सभी कर्मचारी विहार के रहने वाले हैं, जिसमें पवन कुमार एवं प्रकाश कुमार नाम के दो कर्मचारियों की दम घुटने के कारण मौत हो गई।
अभी धीरज कुमार,नितेश कुमार, बृजेश कुमार बेहोश हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जांच कर रही टीम का कहना है कि प्राथमिक जांच के उपरांत यह पाया गया कि दम घुटने के कारण इन लोगों की मौत हुई है। अब जांच उपरांत जो भी तत्व सामने आएगी उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी इसके अलावा बेहोश कर्मचारी जब होश में आएंगे तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…