होम / MP News: नागिन की मौत के बाद नाग ने किया ट्रफिक जाम, लोगों ने देखा तमाशा, जानें पूरा मामला

MP News: नागिन की मौत के बाद नाग ने किया ट्रफिक जाम, लोगों ने देखा तमाशा, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : March 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले से एक अलग तरह की खबर सामने आई है। लोग इसे नाग-नागिन के प्रेम से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद नाग 2 घंटे तक सड़क पर फन फैलाकर बैठा रहा। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। नाग के जाने के बाद रास्ता पहले की तरह सुचारु हो सका। घटना का वीडियो वायरल हो गया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मामला मैहर जिले का है। मध्य प्रदेश के मैहर से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है इस वीडियों को जिसने भी देखा वा हैरान रह गया, दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर का है, जहा पर रीवा की तरफ जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचल दिया। इस घटना के बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हादसे में नागिन की मौत के बाद बड़ा सा नाग सड़क के बीच आकर बैठ गया और सड़क जाम कर दी।

MP News: After the snake's death in a road accident, the snake blocked the road

फन फैलाकर बैठा रहा नाग

तक़रीबन 2 घंटे तक नाग फन फैलाए नागिन के बगल से लेटा रहा और पूरी सड़क पर घूमता रहा। राहगीरों द्वारा काफ़ी देर तक भागने के प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद नाग को भागाने में कामयाबी मिली और उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ।

Read More: