होम / MP News: मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले पुलिस ने खड़े किए बुलडोजर ही बुलडोजर, जानें पूरा मामला

MP News: मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले पुलिस ने खड़े किए बुलडोजर ही बुलडोजर, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : May 6, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र के मुरैना संसदीय क्षेत्र में 7 मई को लोकसभा मतदान होना है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए बुलडोजर की मदद ली है। पुलिस ने बुलडोजर पर साफ लिखा है- ‘अगर मतदान में कोई व्यवधान हुआ तो मेरा काम शुरू हो जाएगा।’

50 बुलडोजर तैनात किए

पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों में कुल 50 बुलडोजर तैनात किये हैं। चुनाव में धांधली की आशंका को देखते हुए कई लोगों की पहचान की गई है और उनके यहां नोटिस भी चस्पा किया गया है। साथ ही इलाकों में फ्लैग मार्च कर उपद्रवियों को सीधी चेतावनी दी गई है।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई टिंकू नरेंद्र सिकरवार और सरपंच पर फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद प्रशासन को शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

2023 के विधानसभा चुनाव में मुरैना में हिंसा देखने को मिली थी। खासकर दिमनी क्षेत्र के तोमरघर में। इस बार भी बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर इसी क्षेत्र से आते हैं।

लोकसभा चुनाव संपन्न कराना मुरैना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उम्मीदवार क्षत्रिय समुदाय से आते हैं। ऐसे में प्रशासन को हिंसा का भी इनपुट मिला है।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि इसलिए प्रशासन ने संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हिंसा फैलाने वाले लोगों की पहचान कर ली है और वहां नोटिस चस्पा करा दिया है और चेतावनी के तौर पर एक बुलडोजर रख दिया गया है जो गांव-गांव घूम रहा है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox