MP News:मध्य प्रदेश के सतना जिले के शिवपुर गांव में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किया जाए। अगर उन्हें जल्द नहीं पकड़ा गया तो हम चक्काजाम करेंगे। पुलिस टीम ने उन्हें समझाइश दी।
जानकारी के अनुसार मामला सतना जिले के सिंहपुर थाना इलाके की रैगाव चौकी में आने वाले शिवपुर गांव का है। गुरुवार रात अराजक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित कर दी। अलसुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा में तोड़फोड़ देखी तो वे आक्रोशित हो गए। धीरे-धीरे ग्रामीण एकत्र हुए और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने समझाने की कोशिश की पर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसा करने वाले दोषियों को जब तक नहीं पकड़ा जाता, हम शांत नहीं रहेंगे। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो हम चक्काजाम करेंगे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…