होम / MP News: नक्लसी हमले में भिंड का जवान शहीद, 30 जनवरी को हुई फायरिंग 

MP News: नक्लसी हमले में भिंड का जवान शहीद, 30 जनवरी को हुई फायरिंग 

• LAST UPDATED : January 31, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके में बीते दिन 30 जनवरी को CRPF कोबरा और DRG की संयुक्त जवानों की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए है। जबकि 14 जवान घायल हो गए है। यह भी बताया जा रहा है कि इस नक्सली हमले में भिंड जिले के पवन कुमार शहीद हो गए है। वह अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। पवन कुमार की 2018 में शादी हुई थी।

जवानों ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

बता दें कि बीते दिन टेकलगुड़ेम में पुलिस ने नया कैंप स्थापित किया है। इस कैम्प की सुरक्षा में लगे कोबरा एसटीएफ-डीआरजी के जवान कैंप की स्थापना के बाद जूनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में चक्कर लगा रहे थे। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने शहीदों पर फायरिंग कर दी है। इस दौरान सुरक्षा जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल में भाग गए।

हमले में 3 जवान शहीद

यह भी बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 3 से 4 घंटे तक फायरिंग हुई, इस दौरान नक्सलियों ने 100 से अधिक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) जवानों पर दागे, जिससे14 जवान घायल हो गए। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए है। शहीद जवानों में भिंड जिले के पवन कुमार शामिल है। भिंड जिले के अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री के अनुसार पवन कुमार अमायन गांव तहसील मेहगांव निवासी किसान परिवार से थे। पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। आगे बताया कि पवन कुमार की शादी साल 2018 में ही हुई थी। शहीद पवन कुमार की पत्नी को इस बात की जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें :